बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम गार्नियर के ‘ग्रीन ब्यूटी’ अभियान से जुड़कर बेहद खुश हैं।
गार्नियर के ब्रांड एम्बेसडर जॉन अब्राहम ने कहा, ‘मैं काफी लंबे समय से गार्नियर इंडिया के साथ जुड़ा हुआ हूं और खासकर इस अभियान को प्रस्तुत करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। सालों से हमारे पर्यावरण के संसाधनों के लगातार दोहन की वजह से, हम इस बात पर यकीन करते हैं कि एक-एक व्यक्ति का योगदान एक संगठित मोर्चे को जन्म देगा और इससे हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। ”
जॉन ने कहा, “गार्नियर के ‘ग्रीन ब्यूटी’ अभियान के माध्यम से हम सभी महत्वाकांक्षी युवा भारतीयों को आगे आने का मौका दे रहे हैं। आज वह अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाने में हमारा साथ दे सकते हैं। साथ ही उन्हें हम आगे आने वाले एक स्थायी और सुनहरे भविष्य में अपना योगदान देने का भी अवसर दे रहे हैं।‘’
Previous Articleप्रियंका की द व्हाइट टाइगर ऑस्कर के लिए नॉमिनेट
Next Article बरसाना में रंगोत्सव को मिला राजकीय मेले का दर्जा