क़ोरबा/आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु दिशा निर्देश पुलिस के ऑला अधिकारियों द्वारा दिए गए थे जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया के मार्गदर्शन पर थाना हरदीबाजार एवं थाना कुसमुंडा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर ग्राम मुरली में अवैध महुआ शराब पर कार्यवाही किया गया पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि काफी मात्रा में महुआ शराब बना भंडारण कर बिक्री किया जाता है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही किया गया जिसमें
:-*1. योगेश नायक पिता शत्रुहन लाल,2. जान सिंह नायक पिता दर्जुन लाल,3. बान सिंह पिता दर्जुन लाल,4. पुष्पा बाई पति संत कुमार नायक,सभी निवासी ग्राम मुरली नायकपारा हरदीबाजार* को अवैध महुआ शराब बनाकर भंडारण कर चुनाव में खपाने हेतु रखे हुए थे जिनके कब्जे से करीबन 500 ली किमती- 50,000 रूपये का जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी हरदी बाजार निरीक्षक नितिन उपाध्याय एवं थाना प्रभारी कुष्मांडा कृष्ण कुमार वर्मा एवं पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।