अहमदाबाद: कभी-कभी कुछ मजाक इतने भारी पड़ जाते है, जिसके बारे में हम सोचते ही नहीं हैं. कई बार मजाक लोगों की जान ले लेता है. ऐसा ही एक मामला अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी स्थित एक कंपनी से सामने आया है. ऐरो इंजीनियरिंग कंपनी में 19 साल के लड़के की मौत हो गई. वो बिहार का रहने वाला था. उसके दोस्त ने मजाक-मजाक में एयर कंप्रेसर की नली उसके गुप्तांग में लगा दी. इसके उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
इस घटना को लेकर कंपनी के ठेकेदार नारायण साहनी ने बताया, पंकज के साथ पिंटू नाम का लड़का काम करता था. उसने हीट एक्सचेंजर के मेन शेल पर एयर कंप्रेसर की नली प्रकाश को दी थी. उसने प्रकाश से कहा था कि वो एयर कंप्रेसर की नली लोहे के पास बीम पर रखकर उसका वॉल्व बंद कर दे.
इससे बाद प्रकाश ने मस्ती करते हुए एयर कंप्रेसर की नली पंकज के गुप्तांग में लगा दी. इसकी वजह से उसके शरीर में हवा भर गई और पेट फूल गया. देखते ही देखते वो वहीं बेहोश हो गया. आनन-फानन अन्य कर्मचारी उसको उठाकर मेन गेट के पास गए. वहां से पहले उसे बाइक पर बैठाकर प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद एंबुलेस बुलाई गई और एल.जी. हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में वटवा जीआईडीसी पुलिस स्टेशन में मृतक के पिता रवींद्र राय ने एफआईआर दर्ज कराई है.
