Raipur : प्रदेश के एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय KTU में इस सत्र (2022-23) से फिल्म अध्ययन की पढ़ाई शुरू होगी। इसके अलावा कुछ अन्य नए कोर्स जैसे बीएससी ग्राफिक्स एंड एनिमेशन, एमए साहित्य एवं अनुवाद और एमए छत्तीसगढ़ी भी शुरू किए गए हैं।
इन सभी कक्षाओं में 16 अगस्त तक प्रवेश होंगे। अफसरों ने बताया कि पत्रकारिता विवि में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग, पत्रकारिता विभाग, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग, जनसंचार विभाग, प्रबंधन विभाग, समाज कार्य, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग, भाषा विभाग सहित सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में 40-40 सीटें हैं। इसके अलावा नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं। इनमें प्रवेश की प्रक्रिया चल रही हैं।
सभी कक्षाओं में आवेदन के बाद अंतिम वर्ष में मिले नंबरों के आधार पर मेरिट तैयार होगी। इसी के अनुसार प्रवेश दिए जाएंगे। कुलपति की अनुशंसा से 26 अगस्त तक दाखिले होंगे।