
लंदन Landan : 21 वर्षीय टीवी स्टार लोटी लायन रीडिंग ट्रेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर अपनी ट्रेन का इंतजार करते हुए फोन पर बात कर रही थीं। तभी कुछ युवक उनके पास पहुंचे और इससे पहले कि वो कुछ समझ पातीं एक व्यक्ति ने उनका टॉप पकड़कर खींच दिया। इसके बाद सभी हंसते हुए उनका वीडियो बनाने लगे।
टीवी स्टार के साथ यह खौफनाक वारदात इसी साल 24 मार्च रात 10 बजे के आसपास हुई थी। उन्होंने अपने टिकटॉक अकाउंट पर अब इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी गई है।
अचानक हुई इस घटना से लायन बुरी तरह डर गईं। उन्होंने कहा, ‘वारदात को अंजाम देने के बाद सभी युवक वहां से भाग गए। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं, तभी ट्रेन आई और मैं उसमें सवार हो गई। ट्रेन में काफी भीड़ थी, मुझे लगा कि अब मैं सुरक्षित हूं, लेकिन ऐसा नहीं था। कुछ देर बाद जब मैंने गर्दन घुमाकर पीछे देखा तो वो युवक वहीं मौजूद थे’।
लोटी लायन के मुताबिक, ट्रेन में भीड़ होने के बावजूद उन युवाओं के हौसले बुलंद थे। उनमें से एक फिर मेरे पास आया और अश्लील हरकतें करने लगा। जबकि उसके बाकी साथी अपने मोबाइल में मेरी बेबसी को रिकॉर्ड करते रहे। इसके बाद वो वहां से भाग निकले। रेलवे कंडक्टर को जब इस घटना का पता चला तो वो तुरंत मेरे पास आये और मुझे फर्स्ट क्लास में शिफ्ट किया गया।