सरगुजा,मैनपाट:- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सरगुजा पहुंचे. सरगुजा के मैनपाट में जेपी नड्डा भाजपा के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए. मैनपाट प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने के बाद जेपी नड्डा शाम को वापस दिल्ली लौटने के लिए दरिमा एयरपोर्ट पहुंचे.
भारी बारिश ने रोका जेपी नड़्डा का रास्ता: मां महामाया एयरपोर्ट पर जैसे ही जेपी नड्डा का काफिला पहुंचा, वैसे ही मूसलाधार बारिश शुरु हो गई. बारिश इतनी धुआंधार हो रही थी कि एयरपोर्ट अथारिटी ने प्लेन को उड़ान भरने से रोक दिया. अब जब बारिश थोड़ी कम होगी, तब हवाई जहाज को उड़ान भरने की इजाजत मिलेगी. फिलहाल बारिश की वजह से विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. दरिमा में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है.
सरगुजा संभाग में हो रही भीषण बारिश: सरगुजा संभाग में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित है. बारिश थमने के बाद ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विमान उड़ान भर पाएगा. दरिमा और उसके आसपास के इलाके में बीते कई घंटे से मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर: मैनपाट में बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरु हुआ है. 7 जुलाई को पहले दिन जेपी नड्डा कार्यक्रम में शामिल हुए और नेताओं को काम करने के जरुरी टिप्स दिए. पहले दिन जेपी नड्डा के बाद राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, प्रदेश प्रभारी नीतिन नबीन का संबोधन है. 8 जुलाई को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करेंगे. 9 जुलाई को समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. प्रशिक्षण शिविर में महापौर की भी ट्रेनिंग होगी.