BILASPUR: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर से आदेश जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दो जजों के ट्रांसफर किये हैं. हाईकोर्ट ने दो जिलों में जिला एवम सत्र न्यायाधीश की नियुक्ति की है. इनमें बिलासपुर और सूरजपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामिल हैं. फैमली कोर्ट जज गोविंद नारायण जांगड़े का तबादला धमतरी से सूरजपुर डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज के रूप में हुआ है.
डिस्ट्रिक्ट एवं सेशन जज अशोक कुमार साहू का तबादला सूरजपुर से बिलासपुर डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज के रूप में किया गया है. बिलासपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधाकिशन अग्रवाल को हाईकोर्ट जज के रूप में नियुक्ति के बाद से यह पद खाली था. इस पद पर अशोक कुमार साहू की नियुक्ति की गई है.
