नई दिल्ली:– ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने रिलीज़ के केवल कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया है, जिसकी उम्मीद निर्माता भी शायद नहीं कर रहे थे। फिल्म अब वर्ल्डवाइड ₹500 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है और 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है।
ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹520–540 करोड़ के बीच:
सिर्फ 9 दिनों में फिल्म ने देश और विदेश में शानदार कमाई की। भारत में अब तक फिल्म का नेट कलेक्शन करीब ₹360 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन ₹432 करोड़ तक पहुँच गया है। वहीं, ओवरसीज़ मार्केट से फिल्म ने ₹80 से ₹100 करोड़ तक की कमाई की है। कुल मिलाकर, ‘कांतारा चैप्टर 1’ का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹520–540 करोड़ के बीच पहुंच चुका है।
टॉप 25 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में :
इस उपलब्धि के साथ फिल्म ने ‘वॉर’ (₹475 करोड़) और ‘कुली’ (₹518 करोड़) जैसी बड़ी हिट फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। अब यह लगातार टॉप 25 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों की सूची में अपनी जगह बनाने की ओर बढ़ रही है।