मध्यप्रदेश:- विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना होगी. दोपहर तीन बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि मध्यप्रदेश की सत्ता पर कौन काबिज हो रहा है. लेकिन मतगणना शुरू होने के 24 घंटे पहले से ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही खेमों में भारी टेंशन है. भले ही एग्जिट पोल में बीजेपी को सरकार बनाते हुए दिखाया गया है और कांग्रेस को पिछड़ते बताया गया है लेकिन न तो बीजेपी एग्जिट पोल के आंकड़ों की खुशफहमी में नजर आ रही है और न ही कांग्रेस एग्जिट पोल के आंकड़ों पर यकीन कर रही है. दोनों खेमों के दिग्गज नेता सुबह से ही प्लानिंग में जुटे हुए हैं.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीते दिन ही ग्वालियर पहुंच गए थे. उनके इस दौरे को धार्मिक यात्रा के रूप में दिखाने की कोशिश की गई क्योंकि वे पहले दतिया के पीतांबरा माई के दर्शन करने पहुंचे, रविवार सुबह मुरैना में शनिश्चरा मंदिर दर्शन करने गए. लेकिन वे आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ और ग्वालियर से दिल्ली लौटे हैं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ.
नड्डा की अगवानी करने खुद सीएम शिवराज ग्वालियर आए थे. रविवार सुबह ही सिंधिया भी अयोध्या पहुंच गए जहां पर उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ राम मंदिर निर्माण के काम के साथ ही वहां बन रहे भव्य एयरपोर्ट के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की. वहीं कांग्रेस खेमे में कमलनाथ और दिग्विजय अपने सभी कार्यकर्ताओं और प्रमुख नेताओं के साथ सुबह से ही मीटिंग में जुटे हुए हैं.
बीजेपी को बंपर सीटें मिल रही हैं तो निर्दलीयों से क्यों कर रहे बात- कमलनाथ
कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे आज कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है. कल दोपहर में इसी समय हम लंबी चर्चा करेंगे. कमलनाथ ने कहा कि हमें एग्जिट पोल से कोई मतलब नहीं है. मुझे मध्यप्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा है. रही बात बीजेपी की तो यदि उनको लग रहा है कि उनको बंपर सीटें मिल रही हैं तो फिर उनको निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने की जरूरत क्यों पड़ रही है. बीजेपी इस तरह का नाटक क्यों कर रही है. जाहिर है कि 3 दिसंबर की सच्चाई उनको पहले से ही पता है. कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.
130 सीटें लाएगी कांग्रेस- दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा ने 3 दिसंबर को मतगणना के बाद सबको सब पता चल जाएगा. कांग्रेस 130 सीटें लाने जा रही है. कल सबको पता चल जाएगा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कहां पर खड़े हैं. दिग्विजय सिंह ने संकेत दिए कि बीजेपी अभी से ही कई विधायकों से संपर्क करने में जुट गई है.
