मुंबई:- अभिनेत्री कंगना रनाउत फिर चर्चा में आई अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर हाइलाइट्स में वर्ल्ड फेमस सद्गुरु का एक वीडियो शेयर किया है। इस खास वीडियो को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि उन्हें वो दिन याद आ गए हैं जब उन पर एक एडिटर ने काला जादू करने के आरोप लगाए थे।
अभिनेत्री ने कहा कि मुझे भी डायन कहा गया लेकिन मैंने खुद को जलने नहीं दिया उल्टा उनको…..हा हा हा…मैं रियन विच हूं वोहाहा आबरा का डाबरा…’ कंगना के मजाकिया अंदाज में कही गई इस बात का इशारा एक दफा उन पर लगे काले जादू करने के आरोपों से है। कंगना ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि कैसे एक जाने माने अखबार की एडिटर ने कितने दावे के साथ ये लिखा कि मैं काला जादू करती हूं। कंगना ने लिखा, साल 2016 में एक एडिटर ने लिखा कि मैंने सक्सेस पाने के लिए ब्लैक मैजिक का सहारा लिया. उन्होंने कहा, ‘कैसे किसी भी बिना फिल्मी बैकग्राउंड, ना कोई एजेंसी, ना बॉयफ्रेंड होने के बावजूद भी कैसे टॉप पर छा गईं थीं और सबने सामुहिक रूप से इसका जवाब दिया ‘काला जादू’।
एक्स बॉयफ्रेंड ने भी लगाया था पीरियड़ ब्लड पिलाने का आरोप
कंगना रनौत पर एक्टर अध्ययन सुमन ने भी काला जादू करने के आरोप लगाए थे। वह साल 2008 से साल 2009 के बीच कुछ महीनों तक अध्ययन सुमन के साथ रिलेशनशिप में रहीं। अध्ययन सुमन ने ब्रेकअप के बाद कंगना पर उन पर काला जादू प्रैक्टिस करने के आरोप भी लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कंगना ने उन्हें अपना पीरियड ब्लक पिलाया है उनके इस बयान ने इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी।