कांसाबेल:- कांसाबेल तहसीलदार द्वारा बिना माक्स पहने 85 लोगों का चालान काटा गया पचासी लोगों से 17800 का वसूली किया गया जिला कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करवाया गया वहीं जिले के कांसाबेल तहसील में बिना माक्स पहने बाहर घूम रहे लोगों को तहसीलदार कांसाबेल द्वारा 85 लोगों से ₹17800 का वसूल किया गया कांसाबेल तहसीलदार उमा राज ने बताया कि लोकडाउन मैं नियमों का पालन कड़ाई से कराया जा रहा है लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को कड़ी कार्रवाई की जाएगी।