कांसाबेल, 1 अप्रैल। लॉक डाउन के पहले दिन जिले भर में व्यापक असर देखने को मिल रहा है । प्रशासन के सख्त तेवर के चलते अभी तक नगरों और कस्बो की सड़कें सुनसान दिखाई दे रही हैं।जहाँ लोग बेवजह निकलने की कोशिश भी कर रहे हैं तो पूलिस की चाक चौबंद व्यवस्था उन्हें आगे जाने से रोक दे रही है।जब तक इमरजेंसी न हो घर से निकलकर सड़क पर घूमने पर प्रशासन ने कल ही सख्ती के संदेश जारी कर दिए थे और आज सुबह होते ही कांसाबेल के चौक चौराहों पर प्रशासन और पूलिस की तैनाती की गयी जशपुर जिले के कांसाबेल में पूलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारियों ने मार्च पास्ट कर लोगों को यह संदेश देने की कोशिश की है कि कोई घर से बाहर न निकले सड़क पर पूलिस तैनात है।
आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रदेश भर में सम्पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई है ।जिले में आज से कम्प्लीट लॉक डाउन किया गया है जो पूरे एक सप्ताह तक रहेगा और इस दौरान प्रशासन उतना ही सख्त रहेगा जितना कि लॉक डाउन के पहले फेज में था।जशपुर कलेक्टर ने साफ साफ कह दिया है कि धारा 144 लागू है और इसका उलंघन करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे जरूरत पड़ने पर बाईक ,वाहन जप्ती करने के अलावे जेल भेजने तक की कार्रवाई हो सकती है ।बहरहाल,आज की तस्वीर देखकर देश मे पहली दफा हुए जनता कर्फ्यू की यादें सात महीने बाद फिर से ताजी हो गयी है।