अपने दिलकश अंदाज़ से लोगो को अपने शो के जरिए एंटरटेंट करने वाले कपिल शर्मा अब अपने शो से ब्रेक लेंगे, जी हाँ सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा के पोस्ट पर हजारों फैंस उन्हें अभी से जन्मदिन की एडवांस बधाई भी देते हुए दिखाई दे रहे है. इतना ही नहीं उनके जन्मदिन प्लान जानने को भी उत्सुक दिखाई दे रहे है. तो हम बता रहें हैं आखिर कपिल इस वर्ष बर्थडे पर क्या करने वाले हैं.
शो से जुड़े सोर्स का कहना है कि तो कपिल इस वर्ष अपने बर्थडे में काम करने के बजाए, ब्रेक लेने के मूड में हैं. बता दें, 31 मार्च को वो शूटिंग के बाद एक सप्ताह का ब्रेक लेने वाले है. 31 मार्च को ‘दशहरा’ की टीम कपिल के शो में आने वाली है. जिसमें साउथ सुपरस्टार नानी सहित उनकी को-स्टार्स भी मौजूद होने वाले है.
खबरों का कहना है कि इंटरव्यू खत्म करने के बाद पैकअप कर, कपिल अपनी पूरी ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम संग सेट पर रात को सेलिब्रेट करेंगे. इसके बाद वो छुट्टी पर जाने वाले है. दरअसल कपिल अपने परिवार व बच्चों संग अपना ये खास दिन गुजारना चाहते हैं.
खबरों का कहना है कि इंटरव्यू खत्म करने के बाद पैकअप कर, कपिल अपनी पूरी ‘द कपिल शर्मा शो’ की टीम संग सेट पर रात को सेलिब्रेट करेंगे. इसके बाद वो छुट्टी पर जाने वाले है. दरअसल कपिल अपने परिवार व बच्चों संग अपना ये खास दिन गुजारना चाहते हैं.अगर वर्क फ्रंट की बात करे तो हाल ही में कपिल की फिल्म ziwagato रिलीज़ हुई थी जो की फ्लॉप रही।