नई दिल्ली:- पहले हफ्ते में फिल्म ने रॉकेट की स्पीड पकड़ ली है। ‘क्रू’ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने के लिए बैचेन है। पांचवें दिन फिल्म ने इस माइल स्टोन के करीब एक और कदम बढ़ाया।
करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू स्टारर ‘क्रू’ दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म ने मार्केट में अपनी पकड़ बना ली थी। वहीं, थिएटर्स में दस्तक के साथ ही फिल्म ने शानदार ओपनिंग की और पहले दिन ही दुनियाभर में 20 करोड़ कमा लिए, जो अब तेजी से बढ़ रहा है।
क्रू’ के बिजनेस में लगातार इजाफा देखने को मिला। रिलीज के दूसरे दिन ही फिल्म का कलेक्शन 41.13 करोड़ ग्रॉस कमा लिए। वहीं, तीसरे दिन ‘क्रू’ का कलेक्शन 62.53 और चौथे दिन 77.33 करोड़ ग्रॉस रहा। अब फिल्म के लेटेस्ट बिजनेस रिपोर्ट की ओर नजर डाले, तो कमाई ठीक- ठाक रही है।
क्रू’ के मेकर्स ने फिल्म के छठवें दिन के बिजनेस की जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को दुनियाभर में 82.58 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है। ‘क्रू’ अगर इसी स्पीड से आगे बढ़ती रही, तो वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी।
