फतनपुर: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं की बुधवार को अचानक तबीतय बिगड़ गई। सभी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थय केंद्र गौरा लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें विद्यालय भेज दिया गया।
फतनपुर थाना क्षेत्र के रामापुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरा की कई छात्राएं वायरल बुखार की चपेट में आकर बीमार हो गईं। कई छात्राओं ने त्वचा रोग से पीड़ित होने की शिकायत की। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सीएचसी गौरा लाया गया। एक साथ कई छात्राओं को बीमार देख चिकित्सक भी हैरत में पड़ गए। फिलहाल सभी छात्राओं का प्राथमिक उपचार कर उन्हें दवाइयां दी गईं। सीएचसी अधिक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि वायरल बुखार और त्वचा रोग की समस्याएं थीं। विद्यालय की वार्डन ने बताया कि छात्राओं को इलाज के लिए गौरा सीएचसी लाया गया था। उपचार के बाद सभी विद्यालय आ गई हैं।