
रायपुर : Shivshankar Win 6.40 lakh In KBC कौन बनेगा करोड़पति शो में रायपुर के एक शख्स का चयन हुआ है और ये सब हो पाया है उनके बेटे के कारण। पिता शिवशंकर की KBC के हॉट सीट पर बैठने की ख्वाहिश थी , बेटे को जैसे ही ये बात पता चली, बेटे ने रजिस्ट्रेशन करा दिया और पिता को जब KBC से कॉल आया तब पता चला कि उनका चयन हो गया है।
श्रेयांश ने देखा कि पिता शिव शंकर हर रोज KBC देखा करते थे और बिग बी के सवालों का जवाब भी देते थे, लेकिन KBC जाने से हिचकिचाते थे। यह सब सोच कर खुद ही श्रेयांश ने अपने पिता का रजिस्ट्रेशन करा दिया। बिग बी से मिलना उनके लिए एक सपने जैसा था, शिवशंकर ने KBC से 6 लाख 40 हजार रुपए भी जीते हैं।