नई दिल्ली:- तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सेहत पर एक बार फिर आम आदमी पार्टी और जेल प्रशासन के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. आम आदमी पार्टी का दावा है कि तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री का वजन 8.5 किलोग्राम घट गया है. AAP का ये भी दावा है कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है शुगर लेवल कई रातों को 50 से नीचे आ गया ऐसी स्थिति में कोई भी व्यक्ति ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हो सकता है या वो कोमा में जा सकता है. आज संजय सिंह ने भी यही बात मीडिया के सामने दोहराई. उन्होंने जेल में अरविंद केजरीवाल को जान से मारने क षडयंत्र रचने का आरोप लगाया.
वहीं सोशल मीडिया और ख़बरों में चल रहे तमाम आरोपों के बीच तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी अपना दावा पेश किया है. तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक अरविंद केजरीवाल का वजन 8.5 किलोग्राम नहीं बल्कि सिर्फ 2 किलो कम हुआ है. तिहाड़ जेल प्रशासन के अनुसार एम्स के डॉक्टरों का बोर्ड अरविंद केजरीवाल की निगरानी कर रहा है और इस बात की जानकारी उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल को भी दी जा रही है.
तिहाड़ जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार-
चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत के वक्त 10 मई को केजरीवाल का वजन 64 किलो था
फिर जब वह 2 जून को जेल वापस लौटे तब उनका वजन सारे 63 किलो था
फिलहाल उनका वजन 61.5 किलो है.
इस दौरान उनका कुल वजन सिर्फ 2 किलो कम हुआ है ना कि 8 .5 किलो ग्राम
01.04.24 को जब केजरीवाल पहली बार तिहाड़ आए थे, तब उनका वजन 65 किलोग्राम था.
8 अप्रैल 2024 और 29 अप्रैल 24 को उनका वजन 66 किलोग्राम था,
चुनाव प्रचार के लिए केजरीवाल 09 अप्रैल 24 को जेल से बाहर आए
2 जून 2024 को जेल वापस आने के वक्त उनका वजन 63.5 किलोग्राम था
14 जुलाई 24 को उनका वजन 61.5 किलोग्राम था, इस तरह उन्होंने 2 किलो वजन कम किया
जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर वजन कम किया. जिसके पीछे स्पष्ट कारण थे.
जेल का दावा अरविंद केजरीवाल 3 जून को 2024 से नियमित रूप से अपने घर से भेजा गया खाना वापस कर रहे हैं, यानी चुनाव प्रचार के बाद अगले ही दिन से
जेल का ये भी दावा कि पिछली बार में जेल में वो जानबूझकर ऐसा खाना खा रहे थे जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाता था
एम्स का एक मेडिकल बोर्ड लगातार केजरीवाल की निगरानी कर रहा है – उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल मेडिकल बोर्ड से नियमित परामर्श ले रही हैं
तिहाड़ जेल प्रशासन से मंत्रियों, सांसदों और विधायकों पर जेल प्रशासन को गलत इरादे से डराने-धमकाने का आरोप लगाया है-सूत्र
AAP सोशल मीडिया के जरिए भ्रमित जानकारी फैला रही है-सूत्र
सूत्रों के अनुसार तिहाड़ जेल प्रशासन ने इससे संबंधित एक चिट्ठी दिल्ली सरकार के गृह सचिव को लिखी है
संजय सिंह का बयान, मेडिकल रिपोर्ट जारी करना अपराध
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की मेडिकल रिपोर्ट सार्वनजिक करना एक अपराध है और जेल प्रशासन कई बार मुख्यमंत्री की मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक कर चुका है. वहीं शनिवार उन्होंने कहा था कि तिहाड़ जेल में केजरीवाल की हालत खराब है. उनको बाहर निकाल तुरंत इलाज नहीं कराया गया तो गंभीर घटना हो सकती है. शनिवार को AAP सांसद संजय सिंह ने कहा केजरीवाल 21 मार्च को जेल में गए थे तब उनका वजन 70 किलो था, अब वजन 8.5 किलो घटकर 61.5 किलो हो गया है. इसका कारण पता नहीं. इसकी वजह मालूम नहीं. जिसकी कोई जांच नहीं हो पा रही है. जिससे पता चल पाया कि इनका वजन कम कैसे हुआ. इतना वजन कम होना और उसकी वजह पता नहीं चलना यह कई गंभीर बीमारियों के संकेत हैं. संजय सिंह ने कहा आप किसी डॉक्टर से पूछ लीजिए अगर लगातार वजन घट रहा है और उसकी वजह पता नहीं चल रही है तो निश्चित रूप से गंभीर बीमारी के संकेत हैं।
रविवार को मंत्री आतिशी ने की थी कॉन्फ्रेंस
रविवार को AAP नेता व मंत्री आतिशी ने भी प्रेस कांफ्रेंस में कहा था केजरीवाल जब से वह जेल में हैं तब से पांच बार ऐसा हुआ है कि रात में उनका शुगर अचानक डाउन हो गया है. अचानक रात में केजरीवाल का शुगर लेवल 50 से भी कम हो गया था. ऐसी स्थिति में व्यक्ति कोमा में चला जाता है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि वह केजरीवाल की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है.
