नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में आज रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई के समक्ष पेश हुए। सीबीआई की इस पूछताछ के खिलाफ आप कार्यकर्ता दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस बीच, केजरीवाल से पूछताछ के विरोध में कश्मीरी गेट पर प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस ने सीबीआई मुख्यालय के अलावा लगभग पूरी दिल्ली में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए हैं।
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी नेता राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा, राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, मंत्री राजकुमार आनंद, मंत्री इमरान हुसैन, शिक्षा मंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज और पार्टी के जनरल सेक्रेटरी संदीप पाठक को हिरासत में लिया है।
आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने हमें शांतिपूर्वक ढंग से बैठने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है और किसी अनजान जगह पर लेके जा रही है… ये कैसी तानाशाही है? इस बीच AAP दिल्ली के संयोजक गोपाल राय ने आगे की रणनीति के लिए 5 बजे पार्टी मुख्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है।