पटना: प्रमोटेड सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण सिंह दुल्हन बाजार थाने में तैनात थे। महिला ने ब्लैकमेल करने के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। थाने में युवती ने दारोगा पर कई बार झांसा में लेकर और डरा धमकाकर रेप का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दारोगा को पटना एम्स के पास से गिरफ्तार कर लिया। फिर उसे जेल भेज दिया गया। फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष सफीर आलम ने बताया की आरोपी दरोगा पर रेप केस है।
रेप मामले में दारोगा गिरफ्तार
रेप और ब्लैकमेल मामले में पटना पुलिस के दारोगा को गिरफ्तार को किया गया है। गिरफ्तार दारोगा फिलहाल पटना जिले के दुल्हिनबाजार थान में एसआई के पद पर पोस्टेड है। आरोपी की पहचान सब इंस्पेक्टर रामकृष्ण सिंह के रूप में बताई जा रही है।
दरअसल, पूरा मामला पटना जिले के मालसलामी थाना इलाके का है। वहीं पर दारोगा रामकृष्ण सिंह की पोस्टिंग थी। एक एक्सीडेंटल केस के दौरान दारोगा की पीड़िता से मुलाकात हुई थी। पीड़ित महिला के पिता का सड़क हादसे में मौत हुई थी। जांच के दौरान महिला की एसआई रामकृष्ण सिंह से मुलाकात हुई थी। तब से आरोपी दारोगा महिला को ब्लैकमेल और अपहरण की धमकी देकर रेप करता रहा। शादी के बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा।
लोगों ने बीच बाजार पकड़ लिया
हालांकि, बाद में रामकृष्ण सिंह का तबादला दुल्हिनबाजार थाने में कर दी गई। फिर भी वो विवाहित महिला को परेशान करता रहा। आरोपी दारोगा रामकृष्ण सिंह महिला के घर गया और उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठाकर पटना एम्स की तरफ ले जा रहा था। इसी बीच बाजार में मौजूद लोगों की नजर पड़ी और उसके बाद तुरंत लोगों ने दारोगा को पकड़ लिया। फिर उसे फुलवारी शरीफ पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसके बाद पीड़ित महिला के बयान पर फुलवारी शरीफ थाने में मामला दर्ज किया गया।
 
		