बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ वेकेशन की तस्वीरें शेयर की है।
कियारा आडवाणी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी वाइल्ड लाइफ वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कई जंगली जानवर दिखाई दे रहे हैं।

कियारा की इन वाइल्ड लाइफ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। अनन्या पांडे ने तस्वीरों पर कमेंट कर कियारा से पूछा कि, ‘मेरा फेवरेट सुस्त भालू कहां है।”
कियारा की इन वाइल्ड लाइफ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। फोटोज को अब तक साढ़े पांच लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वही अभिनेता अनन्या पांडे ने तस्वीरों पर कमेंट कर कियारा से पूछा कि, ‘मेरा फेवरेट सुस्त भालू कहां है।’ आपको बता दें कि 28 दिसंबर को कियारा आपने रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था। जहां से वो अपनी न्यू वेकेशन के लिए रवाना हुए थे। अभिनेत्री और अभिनेता की इन तस्वीरों को पैपराजी फोटोग्राफर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं।
वहीं बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि, सिद्धार्थ और कियारा भले ही जल्द ही शादी ना करें, लेकिन दोनों अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने तैयार हैं दोनों ही एक-दूसरे के माता पिता से मुलाकात कर चुके हैं।