मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की बीते दिनों धूमधाम से शादी हुई। दोनों जैसलमेर के किले में सात फेरे लिए। इस दौरान सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवार के लोग मौजूद रहे। दोनों की शादी को अभी 15 दिन भी नहीं हुए कि सोशल मीडिया पर ये बातें सामने आ रही है कि कियारा आडवाणी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई है। दावा तो ये भी किया जा रहा है कि कियारा ने शादी के दौरान पल्लू से अपना पेट छिपाया। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग कियारा आडवाणी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- मैं श्योर हूं कि ‘इनकी भी 1-3 महीने में प्रेग्नेंसी की न्यूज आने वाली है। जहां भी वह जा रही हैं अपने पेट को ढक रही हैं। ये स्टार्स लोगों को पागल समझते हैं क्या?’
एक अन्य यूजर ने भी कियारा आडवाणी से सवाल किया कि आखिर वह क्यों अपना पेट छुपा रही हैं। जब वह शादी के लिए जैसलमेर पहुंची थीं तो पिंक स्काफ से पेट को छुपाया था और अब ब्लैक से। आखिर माजरा क्या है।
रिया नाम की यूजर ने लिखा, क्या कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं? आखिर वह अपना पेट स्काफ से क्यों छुपा रही हैं। नई नवेली दुल्हन स्काफ के चक्कर में फंस गई हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने तो कियारा के फैशन पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि इतने पैसा का क्या फायदा कि आपको चप्पल ही पहनने है। नई नवेली दुल्हन हो आप ऐसे कपड़े पहन रहे हो।
अनिल कुंबले के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय वहीं, दूसरी ओर कियारा आडवाणी को लेकर हो रही इन अफवाहों को सुनकर उनके फैंस तुरंत उनके सपोर्ट में खड़े हो गए। एक यूजर ने लिखा कि आप कौन हो जो किसी लड़की को ऐसे जज कर रहे हो। आप डॉक्टर हो या किसी की मां जो किसी के फैशन और चलने फिरने के अंदाज से ऐसी झूठी कयासबाजी लगा रहे हो।