
केरल:- 24 घंटे के भीतर दो राजनेताओं को मौत के घाट उतार दिया। एक के बाद एक सामाने आए सनसनीखेज वारदात से इलाके में तनाव है। वहीं स्थिति पर काबू पाने के लिए धारा 144 लागू किया गया है।मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की जानकारी ली। इसकी कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अपराधियों को पकड़ने के लिए लोगों से एकजुट की अपील की है। वहीं, विपक्ष के नेताओं ने घटना के पीछे सांप्रदायिक विद्वेष फैलाने की बात कही है।अलप्पुझा जिले के अधिकारियों ने बताया कि एसडीपीआई के प्रदेश सचिव की हत्या के करीब 12 घंटे बाद भाजपा के एक नेता की हत्या कर दी गई। आरोपियों ने प्रदेश सचिव केएस शान शनिवार रात अपने घर लौट रहे थे तभी हमला कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।पार्टी नेताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर संगीन आरोप लगाए हैं। इस वारदात के कुछ घंटों बाद ही अज्ञात हमलावरों ने भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवास के घर में घुसकर उनकी हत्या कर दी। श्रीनिवास भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य भी थे। एक के बाद दो खूनी वारदात से इलाके में तनाव का माहौल है।