रसोई गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले सात सालों में कीमतें दोगुनी से भी अधिक हो गई हैं। साल 2014 में जहां एक गैस सिलेंडर की कीमत 410 रुपये के आसपास थी, वहीं अब कीमत एक हजार रुपये के करीब पहुंच गई है। हालांकि जब भी लोग सिलेंडर रिफिल कराते हैं, तो सरकार की तरफ से इसमें से कुछ पैसे वापस भी किए जाते हैं, जिसे गैस सब्सिडी कहा जाता है। गैस सब्सिडी का पैसा सीधे उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। कई लोगों को तो इसकी जानकारी होती है कि उनके खाते में गैस सब्सिडी के रूप में कितने पैसे आए, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें पता ही नहीं चल पाता कि उनके खाते में सब्सिडी का पैसा आ रहा है या नहीं और अगर आता भी है तो कितना आता है। असल में यह जानने का तरीका बेहद ही आसान है। आप घर बैठे मोबाइल के माध्यम से आसानी से यह जान सकते हैं कि पैसे आए या नहीं और आए तो कितने आए।
गैस सब्सिडी का पैसा चेक करने के दो तरीके हैं। पहला रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिये और दूसरा एलपीजी आईडी के जरिये, जो आपके गैस पासबुक में लिखी होती है। अब आइए जानते हैं कि इसका प्रोसेस क्या है?
सबसे पहले तो आप http://mylpg.in/ पर जाएं और वहां LPG Subsidy Online पर क्लिक करें। यहां आपको तीन एलपीजी सिलेंडर कंपनियों के टैब दिखाई देंगे। आपका सिलेंडर जिस कंपनी का है,
उसपर क्लिक करें। मान लीजिए कि आपके पास इंडेन गैस का सिलेंडर है तो Indane पर क्लिक करें।
Indane पर क्लिक करते ही एक नया इंटरफेस खुलेगा। अब बार मैन्यू में जाकर आप Give your feedback online पर क्लिक करें। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर, एलपीजी कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम और डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी भरें। फिर Feedback Type पर क्लिक करें।
इसके बाद Complaint विकल्प को चुनकर Next के बटन पर क्लिक करें। फिर एक नया इंटरफेस खुलकर आपके सामने आएगा, जिसमें आपकी बैंक डिटेल्स होगी। डीटेल्स से आपको पता चल जाएगा कि सब्सिडी का पैसा आपके खाते में आ रहा है या नहीं।
Previous Articleव्हाट्सएप से पैसों को ट्रांसफर करना है आसान जानिए प्रोसेस
Next Article गोवा विकास का नया मॉडल बना: PM मोदी