मध्य प्रदेश:- बुरहानपुर जिले के नेपानगर में, जनसंख्या से 5 गुना अधिक पेड़-पौधों को लोगों ने अपने घरों पर लगाए हैं. प्रत्येक घर में 5 से अधिक पेड़-पौधे उफ्लित हो रहे हैं. इस नगर को ‘पर्यावरण प्रेमी नगर’ के नाम से भी जाना जाता है. यहां के लोग जन्मदिन, विवाह, समारोह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में अपने रिश्तेदारों को पौधा भेंट करते हैं और उन्हें पेड़ बनाने का संकल्प दिलाते हैं.
नेपानगर में आबादी से 5 गुना अधिक पेड़-पौधे हैं. यहां की लगभग 40 हजार की आबादी के बीच, करीब 1 लाख से अधिक पेड़-पौधे देखे जा रहे हैं.
नेपानगर के लोग प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति अपनी विशेष स्नेहभावना रखते हैं. चाहे वो शादी हो या समूहिक समारोह, लोग आपस में पौधों का भेंट करते हैं और इन पौधों को अपने घर के आसपास या गार्डन में लगा कर, पेड़ बनाने का संकल्प लेते हैं.
बच्चों से बुजुर्गों तक में है पेड़ पौधों के प्रति प्रेमनेपानगर में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी लोगों में पेड़ पौधों के प्रति आदर और संरक्षण की भावना दिखाई देती है. यहां के लोग पेड़ पौधों को फ्री समय में पानी देते हैं ताकि वे बड़े और स्वस्थ हो सकें, जिससे उन्हें छांव और ऑक्सीजन का भी उपयोग हो सके.
नेपानगर के रविंद्र मसाने ने बताया कि यहां पर चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आती है. जनसंख्या से 5 गुना अधिक पेड़ पौधे लगे हुए हैं. लोग आज भी अपने जन्मदिन या सामूहिक कार्यक्रमों में अपने रिश्तेदारों को पौधे भेंट करते हैं और उन्हें पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, ताकि पर्यावरण का संरक्षण किया जा सके.