मध्यप्रदेश:– दीपावली 20 अक्टूबर 2025, सोमवार को मनाई जाएगी. इस दिन ग्रहों की अनुकूल स्थिति पंचमहायज्ञ के फल को और भी शुभ बनाती है.
दीपावली सिर्फ रोशनी और मिठाइयों का त्योहार नहीं, बल्कि यह आध्यात्मिक ऊर्जा को जागृत करने और धन-सौभाग्य को आकर्षित करने का श्रेष्ठ दिन है. वैदिक परंपरा के अनुसार, इस दिन किए जाने वाले पंचमहायज्ञ व्यक्ति के जीवन में सकारात्मकता, समृद्धि और ईश कृपा को बढ़ाते हैं.
क्या हैं पंचमहायज्ञ
ज्योतिष के अनुसार पांच प्रकार के यज्ञ बताए गए हैं:
देव यज्ञ: दीप जलाकर भगवान लक्ष्मी-गणेश की पूजा करना.
पितृ यज्ञ: अपने पूर्वजों का स्मरण कर उन्हें तिलांजलि या दीप अर्पित करना.
भूत यज्ञ: पक्षियों, गायों, कुत्तों या जरूरतमंदों को अन्न खिलाना.
मनुष्य यज्ञ: घर में आए अतिथि या गरीबों का सत्कार करना.
ब्राह्म यज्ञ: देवी-देवताओं के मंत्रों या धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना.
दीपावली पर कैसे करें पंचमहायज्ञ
इस दिन सूर्योदय के बाद स्नान करें और घर में सफाई व शुद्धता बनाए रखें. संध्या समय पंचदीप जलाकर मां लक्ष्मी की पूजा करें. घर के दरवाजे पर दीप जलाएं, अन्न का दान करें और परिवार संग लक्ष्मी-गणेश की आरती करें.
माना जाता है कि ऐसा करने से पाप कर्म नष्ट होते हैं और घर में धन का प्रवाह स्थायी रूप से बना रहता है।