नई दिल्ली:– अगर आप लोग भी अमूल कंपनी का घी कहते हैं तो अमूल कंपनी का घी खाने वाले व्यक्तियों के लिए बहुत ही बड़ी खबर निकलकर आ रहा है। ऐसे में आप सभी लोगों को बता दें कि यह खबर अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए ताकि आप सभी लोगों को इस खबर में बताए गए पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से पता चल सके।
अमूल का घी खाने से पहले जान लें ये खबर, नहीं तो सेहत होगा खराब
अमूल कंपनी का तो आप सभी लोगों ने नाम तो सुना ही होगा बताने की अमूल कंपनी भारत देश की सबसे बड़ी डायरी कंपनी के नाम से जाना जाता है। दरअसल आपको बता दें की डायरी कंपनी ने नकली घी बेचने वालों के खिलाफ चेतावनी जारी किए हैं। वही यह जानकारी अमूल कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए व्यक्तियों को जानकारी दिए हैं।
वही अमूल कंपनी के मुताबिक मार्केट में अमूल का नकली घी बेच जा रहे हैं। जो व्यक्तियों के सेहत पर बुरा असर देखने को मिलेगा। ऐसे में अमूल कंपनी ने अपनी पोस्ट में यह भी बतलाएं हैं कि व्यक्ति कैसे असली और नकली अमूल घी को पहचान सकेंग।
Amul Ghee : अमूल कंपनी नहीं बनती है 1 लीटर के पैक वाला अमूल घी
आप सभी लोगों को बता दें कि अमूल कंपनी ने अपने शब्दों में बतलाएं हैं कि 1 लीटर वाले रिफिल पैक में घी कंपनी 3 वर्षों से नहीं बना रहे हैं। ऐसे में मार्केट में अमूल का 1 लीटर की पैकिंग में बिकने वाला घी नकली भी हो सकता है। वही अमूल कंपनी ने व्यक्तियों से कहे हैं कि वह घी खरीदने से पहले पैकेजिंग की जांच जरुर कर लें।
बता दें कि अमूल कंपनी ने यह भी बतलाएं हैं कि नकली और असली घी की पहचान कैसे करें तो चलिए जानते हैं। नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।
ऐसे करें अमूल कंपनी की नकली घी की पहचान
आपको बता दें कि अमूल कंपनी ने अपने सभी कस्टमर से कहे हैं कि वह घी को खरीदने से पहले एक बार घी की पैकिंग को जरूर चेक कर लें। वहीं इसके अलावा ग्राहक किसी भी तरह की जानकारी या शिकायत के लिए 1800258333 नंबर पर कॉल कर सकेंगे।