*मध्यप्रदेश:-* घर पर इस टब या बाल्टी में सब्जी उगाने से आप हर माह काफी रुपयों की बचत भी कर सकते हैं. साथ ही आपको एकदम फ्रेश सब्जी अपने घर पर ही मिलेगी.सब्जियों की बात करें तो आप अपने घर में टमाटर को टब या बाल्टी में बेहद आसानी से उगा सकते हैं. इससे आपका खर्चा भी बेहद कम आएगा और आप इसे सलाद के रूप में इसकी चटनी बनाकर या सब्जी में डालकर इस्तेमाल में ले सकते हैं.बैंगन को भी लोग खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अगर आप भी बैंगन खाने के शौकीन हैं तो इसे आसानी से उगा सकते हैं. इसे किसी भी तरह की मिट्टी में उगाया जा सकता है. बैंगन के बीज को मिट्टी में बोने के बाद करीबन 30-35 दिनों में पौधा तैयार हो जाता है.वहीं, आप शिमला मिर्च भी इस तरीके से आसानी से उगा सकते हैं. ये शरीर के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है.आप अपने घर में ही भिंडी उगा सकते हैं. भिंडी का पौधा 25 से लेकर 30 दिनों में तैयार हो जाता है.इन सब्जियों के अलावा भी अन्य सब्जियां हैं जिन्हें आप घर में उगा सकते हैं. इनमें धनिया, पालक, लहसुन आदि शामिल हैं।