रानी चटर्जी और यामिनी सिंह के बाद अब पवन सिंह भी खेसारी लाल यादव के सपोर्ट में उतर आए हैं. पवन सिंह, खेसारी लाल के फेवर में बोल रहे हैं, ये सुनकर शॉक लगा ना? पर सच यही है कि खेसारी के साथ अपनी दुश्मनी भुलाकर इस वक्त पवन सिंह उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. बीते कुछ दिनों से खेसारी लाल यादव अपनी बेटी कृति यादव पर बन रहे अश्वील गानों से परेशान हैं. भोजपुरी एक्टर ने लाइव आकर अपना दुख शेयर किया.
इन सब चीजों की वजह से वो इंडस्ट्री तक छोड़ने को तैयार हैं. खेसारी लाल को परेशानी में देख रानी चटर्जी और यामिनी सिंह ने उनके सपोर्ट में बात की. वहीं अब पवन सिंह ट्रोलर्स को लताड़ लगाते दिख रहे हैं. भोजपुरिया स्पाई नामक यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में पवन सिंह कहते दिख रहे हैं, ‘कुछ गलती हो गया है, तो हमारे से बोलो. या सामने वाले से ही गलती हो जाए, तो उसको कुछ बोलिए. हमको कुछ बोल सकते हैं. बाकी हमारे मां के बारे में, बेटी के बारे में. या सामने वाली की मां के बारे में, बेटी के बारे में नहीं बोलना चाहिये. मत करिये आप लोग ऐसा.
ये गंद ना मचे तो बेहतर है. हर बेटी हमारी बेटी है. हर मां हमारी मां है. हर बहन हमारी बहन है. इसके आगे वो कहते हैं कि मैं नहीं चाहता कि गुस्से में आकर कुछ बोलूं.’ आगे बात करते हुए पवन सिंह ने कहा कि ‘सबके गाने आएं, सबको आर्शीवाद दीजिए. क्योंकि सबके लिये आप सब ही रियल हीरो हैं. पता नहीं क्या चलता रहता है. हम इस सब में नहीं रहते हैं, लेकिन मन में एक तकलीफ भी है कि ये सब क्या चल रहा है. मैं नहीं चाहता हूं कि बोलूं, चुप रहता हूं, तो भी लगता है कि क्यों चुप हूं. ‘