विनोद गुप्ता
सूरजपुर, 29 नवंबर। जी हां सूरजपुर जिले के 1 ग्राम पंचायत कोकाशबहरा तैलीय कछार की मिडिल स्कूल और प्राथमिक शाला स्कूल का यह हाल हो गया है मानव की अंधेर नगरी चौपट राजा जी हां इस स्कूल का ना खुलने का कोई टाइम है ना बंद होने का बच्चों के भविष्य के साथ घोर खिलवाड़ शासन के नियमों की उड़ रही है धज्जियां इस स्कूल में बताया जा रहा है ना मैडम और ना ही शिक्षक समय पर नहीं आते हैं जब मीडिया की टीम को कुछ लोग सूचना दिया मौके पर जब टीम मीडिया की पहुंची तो देख कर आश्चर्य हो गए बच्चे को 2:30 बजे ही संपूर्ण क्लास को छुट्टी देकर मैडम सर अपने अपने घर चले गए।
मजे की बात यह है जब मीडिया वाले ने फोन करके जानना चाहा तो सर और मैडम ने बड़े ही प्यार से बोली कि हमें आज बाजार करना था सप्ताहिक दिन था इसीलिए मैं बच्चों को 2:30 बजे छुट्टी दे दी लेकिन उसी स्कूल में और भी शिक्षक और मैडम है जो कि स्कूल खोला जा सकता था ।
ग्रामीणों का भी कहना है इस स्कूल का रोज का यही हाल है ठीक ढंग से पढ़ाई भी नहीं होता अब जाहिर सी बात है जब स्कूल समय पर खुलेगी ही नहीं तो पढ़ाई कहां से होगा अब देखना होगा ऐसे शिक्षक और मैडम पर शिक्षा विभाग या जिला शिक्षा अधिकारी क्या करवाई करती है आने वाला वक्त ही बताएगा। जब जो अधिकारी विनोद राय सर से बात करना चाहा तो उन्होंने बोला हम देखेंगे और जांच कर करवाई करेंगेे।