*पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह के निर्देशानुसार जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान *” निजात “* अंतर्गत नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है,साथ ही नशा से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक कर सचेत करने हेतु पुलिस द्वारा शैक्षिक अभियान संचालित किया जा रहा है ।
इस अभियान अंतर्गत पुलिस अधिकारीगण स्कूल,कॉलेज,हाट , बाजार ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर नशा से दूर रहने समझाइश दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस चौकी सर्वमंगला प्रभारी उपनिरीक्षक कृष्णा साहू नशे के आदियों को बुलाकर उन्हें नशा की लत छोड़ने,लोगों को उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती करा निशुल्क उपचार कराने की मदद् के साथ समझाइश दी जा रही ।