नई दिल्ली। कवि कुमार विश्वास की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने उन्हें Y कैटेगरी की सिक्योरिटी देने का फैसला लिया है। IB की रिपोर्ट के बाद ही गृह मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों के बाद केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है।
Y’ श्रेणी की सुरक्षा में 8 कर्मी होते हैं जिनमें 1 या 2 कमांडो और पुलिस कर्मी शामिल हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि कुमार विश्वास की सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF के जवानों की होगी। कवर के कुछ सुरक्षाकर्मी संरक्षित व्यक्ति के आवास पर तैनात होते हैं, जबकि अन्य तीन शिफ्टों में काम करते हैं, जहां भी वह जाता है।
कुमार विश्वास ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया था कि दिल्ली के सीएम पंजाब में अलगाववादियों के समर्थक थे। विश्वास के इस आरोप के बाद तमाम राजनीतिक दल केजरीवाल से सवाल पूछ रहे हैं।