
जशपुर। शशि बाला मिंज पूर्व न्यायाधीश का आकस्मिक निधन हो गया।वे 82 वर्ष की थी. संसदीय सचिव यूडी मिंज के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मिंज का पार्थिव शरीर को उनके जशपुर निवास मे लाया जाएगा। इसके बाद कुनकुरी के समीप जयकारी आश्रय लाकर अंतिम संस्कार किया जाऐगा। मिंज कई दिनों से अस्वस्थ थी.उन्हें उपचार के लिए बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आज शाम 5 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. संसदीय सचिव यूडी मिंज इस समय असम स्थित हाजो विधानसभा में चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. उनकी मां के निधन का समाचार सुनते ही वे छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं।संसदीय सचिव यूडी मिंज की माता के निधन की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुख व्यक्त किया. जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने भी इस घटना फर अपनी संवेदना व्यक्त की है।