कोरबा:- मानिकपुर चौकी प्रभारी के समक्ष जय मुखर्जी द्वारा प्रस्तुत होकर प्रथम सूचना दर्ज कराई गई या अपने साथियों के साथ कर्मचारी मनोरंजन केंद्र मानिकपुर मैं संगीत अकादमी चलाते हैं जिसमें मोहल्ले के बच्चों को भी संगीत सिखाते हैं जहां से संगीत में काम आने वाले सिस्टम ओं की चोरी हो गई इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराया सूचना पर पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के कुशल मार्गदर्शन मैं तत्काल कार्यवाही करते हुएअपराधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करे आदेश निर्देशित किया गया था परिपालन में नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा के द्वारा चौकी प्रभारी अशोक पांडेय के नेतृत्व में एक संयुक्त विषेश टीम मालिकराम जांगड़े आरक्षक अशोक पाटिल आरक्षक दीप नारायण त्रिपाठी आरक्षक योगेश राजपूत आरक्षक का गठन किया गया तथा आसपास के क्षेत्र में जाकर पतासाजी हेतु रवाना किया गया था टीम को मुखबिर की सूचना के आधार पर गौरीशंकर को तलब कर पूछताछ किया जो पहले तो पुलिस को गुमराह करते रहा कड़ाई से पूछताछ करने पर94 2021 की दरमियानी रात अपने साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया जो कि आरोपी गौरीशंकर एवं विशेष संघर्षरत पालक की सब्जी से एक एंपलीफायर एक स्ट्रेंजर मिक्सर मास्टर मिक्सर साउंड बॉक्स माय फैमिली एक्सटेंशन बॉक्स कांगो पैड ₹40000 का सामान जप्त किया। मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पांडे द्वारा इस तरीके से पहले भी त्वरित कार्यवाही करते हुए कई गंभीर प्रकरणों को अल्पकालिक समय में सुझाया गया है जिसके लिए जिले से लेकर प्रदेश के आला अफसरों के हाथों कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।