
नासिक : देश के अंदर चलने वाली गाड़ियों के हॉर्न की आवाज बहुत जल्द बदलने वाली है। अब गाड़ियों के हॉर्न पर भारतीय वाद्ययंत्रों की आवाज सुनाई देने वाली है। केंद्र सरकार इसके लिए जल्द ही कानून ला सकती है। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि वह हार्न बदलने वाले एक लाने की योजना बना रहे है।
नितिन गडकरी ने कहा कि वह एक ऐसा कानून लाने की योजना बना रहे हैं, जिसके तहत वाहनों के हॉर्न की जगह म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट की आवाज का इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि वह एम्बुलेंस और पुलिस की गाड़ियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सायरन का भी अध्ययन कर रहे हैं और उन्हें आकाशवाणी पर बजाए जाने वाली अधिक कर्णप्रिय धुन में बदलने पर विचार कर रहे हैं।
उन्होनें कहा कि मैं इसका अध्ययन कर रहा हूं और जल्द ही एक कानून बनाने की योजना बना रहा हूं कि सभी वाहनों के हॉर्न से भारतीय संगीत वाद्ययंत्रों की आवाज़ आए, ताकि उन्हें सुनना कर्णप्रिय रहे। जैसे बांसुरी, तबला, वायलिन, हारमोनियम।