
कोरबा :- कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत गढ़ उपरोड़ा के शासकीय हाई स्कूल में दसवीं की छात्राओं को कक्षा नवमी के छात्रों के द्वारा आज 26 फरवरी को विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें दसवीं कक्षा के सभी छात्राओं को पूर्व सरपंच रतन सिंह कंवर के हाथों उपहार दिया गया, यह कार्यक्रम SMDC के बजट द्वारा आयोजन किया गया था जिसमें सभी लोगों को सेवई पूडी चावल दाल सब्जी आदि का व्यवस्था किया गया था,

कक्षा नवमी के छात्रों के द्वारा दसवीं के छात्रों को विशेष उपहार देकर फूल वर्षा कर विदाई के कार्यक्रम को संपन्न किया गया इस अवसर पर शिक्षकों के द्वारा विशेष उद्बोधन हुआ, इस अवसर पर शिक्षक गण अब्दुल मजीद खान, मधुलिका पाटले, बाबू लाल यादव, चंद्रभान पाटले, पाटले सर एवं रतन सिंह कंवर पूर्व सरपंच, एसएमडीसी सदस्य एवं बच्चे उपस्थित थे।
रिपोर्टर : कृष्णा दास महंत
