
टीवी- 36 हिन्दुस्तान क संग शशिभूषण सोनी
ध्वजा निशान लेकर कंचन नगरी,चांपा के खाटूश्याम भक्त पैदल मार्च मार्ग तय कर हर्षोल्लास से जयकारे लगाते हुए श्याम मंदिर जांजगीर पहुंचे ।
जाजल्व देव की पावन नगरी जांजगीर में माघ शुक्ल पक्ष त्रयोदशी विक्रम संवत् -2078 दिनांक 14-02-2022 को मुम्बई- हावड़ा रेल्वे के समपार फाटक के बगल में ही वृदांवन के सुप्रसिद्ध प्रेम मंदिर के तर्ज पर खाटूश्याम मंदिर बना है । प्रेम दिवस पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खाटु श्याम प्रेम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न हुई । श्री गोवर्द्धनमठ जगन्नाथपुरी पीठाधीश्वर श्री मज्जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज जी के सानिध्य में वैदिक विधि से वास्तु कलश,शिखर पूजन वास्तुशांती नवग्रह पूजन के साथ मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया । खाटूश्याम प्रेम मंदिर में श्याम बाबा के साथ तिरुपति बालाजी, बालासर बालाजी, जीणमाता, राम-लक्ष्मण और सीताजी , गणेशजी, हनुमानजी, शिवजी, दुर्गा देवी की प्रतिमा दर्शनीय हैं! इस दौरान सवामन का भोग लगाया गया।

सुबह से लेकर देर रात्रि तक भंडारे का आयोजन चलता रहा । कंचन कला प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त नगरी चांपा के श्रद्धालु श्याम भक्त ध्वज और निशान लेकर पैदल आठ किलोमीटर दूर जय जयकारें लगाते हुए मंदिर पूजन स्थल तक पहुंच अर्चन आराधना की ।
जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महराज जी ने अपने उद्बोधन में सांसारिक जीवन से जुड़े दिव्य वैदिक संपुट मंत्रों से साधक गृहस्थोपयोगी सूक्ति व्याख्यान दिया। साथ ही अग्रसेन भवन नैला में धर्म आध्या
त्म ,गीता और विशेषकर हिन्दू राष्ट्र से संबंधित विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान सुबह ग्यारह बजें से दोपहर दो बजे तक करेंगे। प्रेम मंदिर स्थल पर विशेष रुप से आह्वान करने और सत्संग लाभ लेने के लिए पहुंचे शशिभूषण सोनी ने बताया कि मात्र 18-माह के अल्पावधि में जांजगीर-चांपा के श्याम भक्तों ने भव्य और देव सुर्लभ दर्शनीय मंदिर का निर्माण कराया ।
मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में क्षेत्रीय विधायक नारायण चंदेल, कुलवंत सिंह सलूजा, संतोष देवांगन, श्रीमद्भागवत कथाकार पंड़ित दिनेश कुमार दुबेजी, श्रद्धेय पंड़ित अरविंद तिवारी उपस्थित रहे।