
खोम सिंह ठाकुर TV 36 hindustan
मिली जानकारी के अनुसार
विद्यानंद कौशिक पिता ईश्वर प्रसाद कौशिक निवासी मेनरोड खम्हरिया सरदार प्लाट के पास थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग. के द्वारा दिनांक 15.02.2022 को थाना आकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 15.022022 के सुबह 08:00 मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स कमांक सीजी 10 ए.एच. 9570 मे खेत देखने के लिए आया था मोटर सायकल को खम्हरिया मेन रोड सरदार प्लाट के पास खडी कर बिना लाक किये अपने खेत में धान एवं गेहूँ लगा उसको देखने चला गया था दो घंटे बाद वापस आने पर प्रार्थी के मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर ले गया ।प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना तखतपुर में अपराधक कमांक -72 / 22 धारा 379 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया । दौरान विवेचना मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति मण्डी चौक तखतुपर के पास चोरी के मोटर सायकल को बिक्री हेतु ग्राहक का तलाश कर रहे है मुखबिर के सूचना के तस्दीक हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण , एसडीओपी कोटा के विशेष मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर बिना समय गवाये एक पुलिस टीम स.उ.नि. सतोष पात्रे के हमराह स्टाफ के मण्डी चौक तखतपुर रवाना किया गया । जहां दो व्यक्ति अपने पास एक मोटर सायकल रखा था जिसे पुलिस अभिरक्षा में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ किया बाद संदेहियो को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर एक मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सीजी 10 ए.एच. 9570 को चोरी कर रखना बताया ।
बाद आरोपी सूरज ठाकुर पिता बेदू सिंह उम्र 30 साल सा . कैलाश नगर तखतपुर का धारा -27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम कथन लिया गया आरोपियों ने अपने – अपने मेमोरेण्डम कथन में अपने पैसा के आवश्यकता होने पर साथ मिलकर मेन रोड सरदार प्लाट के पास खम्हरिया से मोसा एच.एफ. डिलक्स सौजी -10 ए.एच .9570 को चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी के मोटर सायकल को सूरज ठाकुर के घर मे छिपाकर रखना बताये जिसे गवाहों के समक्ष उसके घर से बरामद कराने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अन्य मोटर सायकल पेशन प्रो कमांक सीजी 10 ए.सी. 0687 को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।
बाद आरोपीगणों का कृत्य धारा -379.34 भादवि के तहत जुर्म करना पाये जाने पर आरोपीगण 01. सूरज ठाकुर पिता बेदूसिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष कैलाश नगर तखतपुर 02 अमित ठाकुर पिता ललित ठाकुर उम्र 26 साल निवासी टिकरीपारा तखतपुर को दिनांक 17 02.2022 को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया है ।

गिरफतार आरोपी 01. सूरज ठाकुर पिता बेदूसिंह ठाकुर उम्र 30 वर्ष सा . कैलाश नगर तखतपुर बिलासपुर 02 अमित ठाकुर पिता ललित ठाकुर उम्र 28 साल सा . टिकरीपारा तखतपुर बिलासपुर जप्त मशरूका : – चोरी गये एक नग मोसा एच.एफ. डिलक्स क सीजी -10 , ए.एच. – 9570 घटना में प्रयुक्त मोसा पेशन प्रो कमांक सीजी 10 ए.सी. 0687 कुल जुमला किमती 30000 रू . उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज , सउनि संतोष पात्रे , प्र.आर .616 अशोक कश्यप , आरक्षक 1084 तरूण केशरवानी 685 अकाश निषाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही