
चौक चौराहा मैं हाल ही में बने पुलिस सहायता केंद्रो में दीप प्रज्वलित कर पुलिस के जवान त्योहारी सन्नाटे में भी अपने घरों को छोड़ नवीन सहायता केंद्रों में निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करते अपने आदर्शों विकास विश्वास एवं सुरक्षा मनसा से जनता का विश्वास पुलिस के प्रति और पुलिस का कार्य जनता के लिए हो अपने व्यवहार आचार में विश्वास जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस पेट्रोलिंग टीम एवं डायल 112 टीम के जवानों द्वारा सघन चेकिंग करते हुए खुद उत्साहित हो लोगों को उत्साहित करते रहे । आमजनों को घर की दहलीज छोड़कर शिक्षा, स्वास्थ्य,विकास कार्यों के लिए घर से बाहर निर्भय नि:संदेह बालिकाएं, महिलाएं, नि:शक्त, विशिष्ठ, श्रेष्ठजन आवश्यकता पड़ने पर आवाजाही कर सके। फटाखे की आवाज में विश्वास दिला रहे थे “जी हां मैं हूं”। आपको बताते चलें कि यह सारा वाकया छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पुलिस कप्तान भोजराम पटेल के दिशा निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन जिले के उत्कृष्ट थाना बाल्को नगर थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के मार्गदर्शन में बाल्को थाना के प्रधान आरक्षक कुलदीप तिवारी हमराह स्टाफ संजीव सिंह अनिल थाना प्रभारी राकेश मिश्रा की उत्कृष्ट सोच का दृष्टांत उदाहरण है जो जिले नहीं संभाग नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ में इन भावों से काम करने की आवश्यकता है।