
ग्वालियर: राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ की 21 वर्षीय महिला से ग्वालियर में अपहरण और बंधक बनाकर रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता जैसे तैसे भोपाल पहुंची और आपबीती सुनाई।
दरअसल पीड़िता 11 सितंबर को ससुराल से मायके जाने के लिए निकली थी, वो भोपाल के बैरसिया बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी, तभी पहचान के दो युवक अशोक नट और खेमू नट आए और उसे जबरन कार में बैठाकर ग्वालियर ले गए। ग्वालियर के बदनापुर में खेमू के घर में अशोक ने 45 दिन तक बंधक बनाकर रेप किया।
जैसे तैसे पीड़िता 27 अक्टूबर को उनके चंगुल से छूटी और ट्रेन से भोपाल पहुंचकर 28 अक्टूबर को मामला दर्ज कराया। पीड़िता ने बताया कि उस पर लगातार निगरानी रखी जाती थी, जिससे वो इतने दिनों तक प्रताड़ित होती रही। फिलहाल पुलिस ने आरोपी अशोक को अरेस्ट कर लिया है। जबकि आरोपी खेमू की तलाश की जा रही है।
