
शादी-ब्याह में मजेदार डांस के वीडियो सोशल मीडिया में खूब अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर बहुत देखा जा रहा है. वीडियो दुल्हन के डांस से जुड़ा है, जो अपनी शादी के दिन अचानक मैदान में कूद गई है और फिर ऐसा डांस किया देखर दूल्हा भी हिल गया. मजेदार वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
वायरल हो रहा चंद सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि विवाह से जुड़ी सभी रस्में पूरी हो चुकी है. देख सकते हैं कि बैकग्राउंड में गाना बज रहा है कि तभी दुल्हन भी डीजे पर जा पहुंची और डांस करने लगी. शुरू में उसका डांस थोड़ा नोर्मल सा मालूम होता है कि मगर कुछ सेकंड बाद उसने ऐसे-ऐसे डांस स्टेप्स किए देखकर दूल्हा भी एक पल के लिए हैरान रह गया. वीडियो में देख सकते हैं कि इस बीच दूल्हा भी अपनी पत्नी के साथ थोड़ा बहुत डांस करता नजर आता है.