
कार्य-योजना बनाने कलेक्टर ने दिये निर्देश
बलौदाबाजार Balodabazar : खनन के बाद अनुपयोगी एवं पानी से भरे तालाबों को मछलीपालन के लिए आवंटित किया जायेगा। खनन बहुल क्षेत्र होने के कारण जिले में इस तरह की संरचनाएं बड़ी संख्या में मौजूद हैं। मछलीपालन विभाग द्वारा खनि विभाग के सहयोग से सर्वे कर कार्य-योजना तैयार की जायेगी। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में इस आशय के निर्देश दिये हैं।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा शासकीय विभाग यदि अपने कार्यालय अथवा अन्य संरचना निर्माण के लिए भूमि आवंटन की मांग करते हैं, तो इसे प्राथमिकता से आवंटित किया जाये। अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। एसडीएम, सीईओ तहसीलदार आदि विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी ऑनलाईन मोड से जुड़कर समय-सीमा की बैठक में शामिल हुये।
कलेक्टर डोमन सिंह ने बैठक में धान खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि धान खरीदी की सीमा 7 फरवरी तक बढ़ा दिये जाने के कारण किसानों की एक बड़ी परेशानी का समाधान हो गया है। उन्होंने समितियों से धान का उठाव तेजी से करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी उपार्जन केन्द्र में धान जाम होने की वजह से खरीदी प्रभावित नहीं होने चाहिए।

धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स योजना के अंतर्गत टुण्ड्रा छोड़कर सभी नगरीय निकायों में जेनेरिक दवाई दुकान खुल चुकी है। कलेक्टर ने टुण्ड्रा में भी खुलवाने के प्रयास करने को कहा है। आयुष्मान योजना के अंतर्गत कार्ड निर्माण में पलारी विकासखण्ड में हुये अच्छे कार्य की कलेक्टर ने सराहना की। पलारी ग्रामीण में 61 प्रतिशत एवं शहरी क्षेत्रों में 83 प्रतिशत लोगों के कार्ड बन चुके हैं।
मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिीनिक योजना में कम से कम 100 लोगों को प्रति बाजार लाभान्वित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मीकम्पोस्ट निर्माण एवं इसकी बिक्री के बीच तालमेल बनाकर काम करने को कहा है। सभी निर्माण एजेन्सियों को इस योजना से जोड़ा जाये।
कलेक्टर ने कहा कि जितनी भी नयी बिल्डिंग बन रहे हैं, उनमें पोषण वाटिका एवं गार्डन तैयार किये जायें और एक निश्चित मात्रा वर्मीकम्पोस्ट की खरीदी किया जानाा चाहिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं निःशक्त जनों के लिए छोटे-छोटे शिविर एवं कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा है।