
सूरजपुर : महिलाओं और बच्चों के विकास एवं उनके स्वास्थ्य को बेहतर रखने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा लगातार पोषण को बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशन, जिला पंचायत सीइओ श्री राहुल देव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण वाटिकाएं बनाई गई हैं।

इन पोषण वाटिकाओं में आंगनबाड़ी परिसर में ही मुनगा, लौकी, लाल भाजी, पालक भाजी, सहित अन्य पौष्टिक साग-सब्जी व फल उत्पादित किया किए जा रहे हैं। उत्पादित पौष्टिक साग-सब्जियों और फल को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा हितग्राही बच्चों और महिलाओं के पोषण स्तर में बढ़ोत्तरी के लिए उन्हें आहार के रूप में प्रदान किया जा रहा है।
कौशल प्रजापति ब्यूरो (TV 36 हिंदुस्तान)