सतेंद्र कुमार
झांसी, 21 दिसंबर। झांसी जिले मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों व ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कबूतरा डेरा पर खुले आम बिकती रहती है शराब लोग शराब के नशे में गाड़ी बाहन चलाते हैं और दुर्घटनाओं का शिकार होते रहते हैं और दूसरो को भी ले जाते हैं लेकिन इस पर किशी अभिकारी या पुलिस का ध्यान नहीं जाता है।
आप को बता दे की कबूतरा डेरा पर ही नहीं बल्कि ग्रामीण में भी कच्ची शराब बिकने लगी है जिससे जो लोग कम पीने की बजह ज्यादा पीकर अपने बच्चे व अपने पत्नी से गाली गलोच करते रहते हैं और कुछ लोग नालो व सड़को पर डले रहते हैं पुलिस कबूतरों डेरों पर जाती है और मुआयना कर कार्यबही करती है लेकिन फिर दूसरे तीसरे दिन मैं विकने लगती है इसका मालूम पुलिस व अधिकारियों को लेकर समस्त स्टाफ को रहता है जैसा कि जैसा कि आज क्षेत्र अधिकारी मऊरानीपुर जनपद झांसी के दिशा निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध रूप थाम अभियान के तहत 20 12 2021 को अशोक कुमार द्वारा ग्राम भटपुरा रोड पर एक महिला आशा देवी पत्नी बुद्धि सिंह कबूतरा उसकी उम्र करीब 45 वर्ष ग्राम रोरा डेरा कबूतरा थाना लहचूर जिला झांसी जानकारी प्रतीत होने पर पुलिस फोर्स के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से एक पिलास्टिक कि कुपिया में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब नाजायज बरामद की गई जिस के संबनध में धारा 60 (1) अब0अधि पंजीकृत कर कार्यबाही की गई गिरफ्तार करने बाली टीम अशोक कुमार, का0 621 सूरज सिंह, म0क0 6127 सुमन सिंह।
#diesel #petrol america Assam Bhupsh Baghel Bilashpur caught 20 liters Chhattisgarh Chhattisgarh police CM Bhupesh Baghel community corona infected Covid Covid 19 Vaccination COVID19 COVID19 VACCINE Covidrecovery found in got a big success Health Health Coin Health Ministry Healthcarefacilities Help Humanity india Jagdalpur Jagdalpur district Lachura police lockdown Lockdowninchhattisgarh of raw liquor Omicron patients PM Narendra modi Police Raigarh took the woman with them