अंबिकापुर। नगर में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड -22 में पिछले दो दिनों में तीन चोरियां हुई है। बीती रात उसी वार्ड में दो स्थानों पर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। एक मकान का पूरा सामान चोरी कर चोरों ने घर को आग के हवाले कर दिया तो दूसरे सूने मकान में लगभग 50 हजार रुपए की चोरी कर ली। वार्ड पार्षद के साथ दोनों ही पीडि़त परिवार कोतवाली पहुंचे थे। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चांदनी चौक निवासी अनिल शर्मा परिवार के साथ बिहार गए हुए थे। आज सुबह पता चला कि उनके घर में आग लग गई थी। हालांकि वार्ड पार्षद की सूचना पर दमकल के द्वारा आग बुझा दी गई। मकान में रहने वाले अनिल शर्मा जब सूचना पाकर घर पहुंचे तो देखा कि घर में टीवी फ्रिज सहित सोने की अंगूठी व चांदी के सिक्के सहित कई सामान चोरी हो चुके थे।