नई दिल्ली: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं पहुंचेंगे. आडवाणी की तरफ से बताया गया है कि ज्यादा ठंड होने के कारण उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ना जाने का फैसला किया है.
अभिनेता जैकी श्रॉफ श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए मुंबई से अयोध्या रवाना हुए. एक्टर आयुष्मान खुराना भी मुंबई से निकल चुके हैं. वहीं, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने पति श्रीराम माधव नेने के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो चुकी हैं.
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर प्राण-प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में स्थित हनुमानजी के प्रसिद्ध मंदिर हनुमानगढ़ी पहुंचे. उन्होंने कहा,’भगवान राम के दर्शन करने से पहले हनुमान जी के दर्शन करना बहुत जरूरी है. अयोध्या का माहौल बहुत ही राममय है. हर तरफ हवा में जय श्रीराम का नारा है. दिवाली फिर आ गई है, यही असली दिवाली है.’