मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में एक तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया. तेंदुआ जिस समय फिल्म सिटी में घुसा, उस समय सेट पर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे. तेंदुआ फिल्म सिटी में उस समय घुसा, जब अजूनी सीरियल के सेट पर शूटिंग चल रही थी.तेंदुए के सीरियल के सेट पर घुसने से पूरे सेट में अफरा तफरी मच गई. इसी दौरान तेंदुआ ने सेट में एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. तेंदुए के फिल्म सेट पर घुसने का वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे तेंदुआ अजूनी सीरियल सेट पर बैखोफ होकर घूम रहा है.
इसमें नजर आ रहा है कैसे उसने सेट पर एक कुत्ते पर हमला करके मार दिया है. तेंदुए के घुसने से सेट पर दहशत का माहौल फैल गया.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में मुंबई के फिल्म सिटी में एक टीवी शो में अजगर घुस गया था. उससे पहले यहां एक तेंदुआ भी देखा गया था. तब उसे रेस्क्यू कर वापस जंगल में भेज दिया गया था. इस दौरान सेट पर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया था.बता दें कि इस साल फरवरी में राजधानी दिल्ली से सटे नाएडा की एक सोसाइटी में तेंदुआ दिखने हड़कंप मच गया था. उससे पहले दिल्ली- एनसीआर में आने वाले गाजियाबाद की कोर्ट में तेंदुआ नजर आया था
