गुढ़ / मध्य प्रदेश शासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गुढ़ में पोस्टमार्टम प्रांरभ किए जाने के लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला रीवा को आदेशित किया था जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी.एल. मिश्रा ने अपने पत्र क्रमांक/सीएमएचओ/2023/70-78 दिनांक 23.02.2023 को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 कल्याण सिंह को शीघ्र पोस्ट मार्टम कराए जाने के आदेश दिए थे जिस पर इस बात का उल्लेख है। कि तहसील गुढ़ थाना क्षेत्रार्न्तगत अकास्मिक व्यक्तियो की दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों की आवश्यकता को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी गुढ़ जिला रीवा को निर्देषित किया था कि पोस्ट मार्टम की कार्यवाही 10 दिन के भीतर शुरू करे माड्यूलर पोस्ट मार्टम कक्ष बनने तक अस्थायी व्यवस्था उपयंत्री एन.एच.एम.के सहयोग से बनाए तथा संजयगांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम व्यवस्था हेतु गुढ़ में पदस्थ डॉ0 कल्याण सिंह व डॉ0 सूर्यप्रकाश सिंह की ड्यूटी लगाई थी।


लेकिन आज दिनांक तक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र गुढ़ में पोस्ट मार्टम का कार्य शुरू नही किया गया है। इस सबंध में नगर पंचायत गुढ़ की उपाध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल को पत्र लिखा है जिसमें इस बात का उल्लेख किया है कि गुढ़ क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर दुर्घटनाएं हो रही है, पोस्ट मार्टम कराने के लिए गरीब व्यक्ति रीवा ले जाते है। और काफी परेशान होते है ऐसी स्थिति में पोस्टमार्टम की व्यवस्था शीघ्र कराये जाने के निर्देश जारी किए जाए ताकि शासन की योजनाओं का लाभ क्षेत्र की गरीब जनता को भी मिल सके।