LG एक खास तरह का रोबोट ला रहा है, जो आपकी गैरहाजिरी में न केवल आपकी घर की निगरानी करेगा बल्कि आपके पेट्स पर भी नजर रखेगा. LG CES 2024 में अपने नए स्मार्ट होम असिस्टेंट (LG AI Robot) को पेश करने की तैयारी में है. यह असिस्टेंट एक सुपर स्मार्ट हेल्पर है जो घरों को मैनेज करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट (एआई) का उपयोग करता है. यह छोटू रोबोट घूम सकता है, नई चीजें सीख सकता है, लोग क्या कहते हैं यह समझ सकता है, आपकी गैरहाजिरी में आपके पालतू जानवरों की निगरानी कर सकता है और जटिल बातचीत भी कर सकता है.
क्या है LG के AI रोबोट में खास?LG का कहना है कि उनका AI एजेंट रोबोटिक पर काम करता है. ये AI और मल्टी-मोडल टेक्नोलॉजी के साथ आता है और चल सकता है. इतना ही नहीं ये रोबोट सीखता भी है. कंपनी की मानें तो ये एक ऑल-अराउंड होम मैनेजर है. कंपनी इस डिवाइस के जरिए यूजर्स को जीरो लेबर होम प्रदान करना चाहती है.ये रोबोट काफी एडवांस है.
इसमें दो पैर लगे हुए हैं, जिनमें छोटे वील फिट किए गए हैं. इनकी मदद से रोबोट इधर-उधर मूव कर सकता है. LG का AI रोबोट लोगों से बातचीत कर सकता है और अपने मूवमेंट की मदद से इमोशन को शेयर कर सकता है.