रिपोर्ट रमाकांत सोनी संभाग ब्यूरो रीवा
रीवा/मामला द कम्पोजिट देशी अंग्रेजी शराब दुकान गंगेव का है जहां शराब विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से बिना रेट सूची चस्पा किए हुए निर्धारित मूल्य से अधिक में शराब बेची जा रही थी जिसका विरोध करने पर शराब विक्रेताओं द्वारा गाली गलौज एवं मारपीट की धमकियां भी दी गई इस दौरान आम जनमानस में काफी आक्रोश का माहौल देखा गया एक घंटे से अधिक आम पब्लिक और शराब विक्रेताओं के बीच में तू तू मैं मैं चलती रही इस दौरान फोन के माध्यम से आबकारी विभाग के अधिकारियों से भी बात की गई उन्होंने मामला सुलझाने की बजाय मामले को और उलझा दिया ठेकेदार द्वारा खुलेआम तानाशाही से बात की जा रही और कहां जा रहा मैं जो रेट बेच रहा हूं उसी रेट में बेचूंगा उससे और भी महंगा बेचूंगा आपको जो करना है करते रहिए आपका जी की इस मिलीभगत खेल का पूरे जिले में असर है
आबकारी अधिकारी अपनी मनमौजी से रेट तय करते हैं और उनके विक्रेता लोगों से मनमानी दाम वसूलते हैं तमाम प्रतिबंधों के बावजूद भी त्रिस्तरीय पंचायत की परवाह किए बिना उम्मीदवारों तक आबकारी अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार शराब की खेपे पहुंचाई जा रही हैं जिस का खुलेआम विरोध होना शुरू हो गया लेकिन जिला प्रशासन राज्य प्रशासन अभी भी मौन बनाए हुए है।