नई दिल्ली:- आज 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना को 10 साल पूरे हो गए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 8 अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के शुभारंभ के 10 वर्ष पूरे होने पर इसके तहत 32.61 लाख करोड़ रुपये के 52 करोड़ से अधिक लोन स्वीकृत किए गए हैं.
इस योजना ने छोटे शहरों और गांवों में व्यापार को बढ़ाने में मदद की है, जहां पहली बार उद्यमी अपने भाग्य की बागडोर संभाल रहे हैं. यह प्रमुख लोनसहायता पहल है जिसका उद्देश्य गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि सूक्ष्म और लघु उद्यमों को संस्थागत वित्त उपलब्ध कराना है.
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 8 अप्रैल, 2015 को लॉन्च होने के बाद से इस योजना ने 32.61 लाख करोड़ रुपये के 52 करोड़ से ज्यादा लोन स्वीकृत किए हैं. औसत लोन का आकार वित्त वर्ष 2016 में 38,000 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2025 में 1.02 लाख रुपये हो गया है, जो छोटे उद्यमों के बीच उच्च मूल्य वाले लोन की बढ़ती मांग को दिखाता है.
ऐसे करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- मुद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट mudra.org.in पर जाकर शुरुआत करें.
लोन प्रकार चुनें- अपनी व्यावसायिक आवश्यकताओं के आधार पर शिशु, किशोर या तरुण लोन में से चुनें.
आवेदन पत्र डाउनलोड करें- वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र भरें.
आवश्यक दस्तावेजं अटैच करें- पैन कार्ड, आधार कार्ड, पते का प्रमाण, आईटीआर और पासपोर्ट आकार की फोटो जैसे आवश्यक दस्तावेज शामिल करें.
नजदीकी बैंक में जमा करें- सत्यापन के लिए पूरा आवेदन पत्र और दस्तावेज अपने निकटतम बैंक में जमा करें.